सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस: असहनीय पीड़ा से बाधित जीवन

Last updated 27 Dec 2019 . 1 min read



Test For admin UI Test For admin UI

कुछ वर्षों पहले तक जिन बिमारियों के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था आज वे हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनती जा रहीं हैं। ये शारीरिक समस्यायें जैसे जॉइंट पेन, बैक पेन, सर्वाइकल आदि इतनी दर्दनाक होती हैं कि जिसे सहन करना लगभग नामुनकिन ही हो जाता है।

शरीर पर लगी चोट अथवा बुखार आदि को देख कर या माप कर बीमारी की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है पर दर्द की तीव्रता का अंदाज़ा केवल दर्द सहने वाला ही लगा सकता है, देखने वाले उनके दुःख को ज़रा भी भांप नहीं सकते।

इसी तरह की एक बहुत परेशान करने वाली बीमारी है सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस, यह एक हड्डियों से जुड़ी समस्या है। यह बीमारी कंधों, गर्दन आदि में गंभीर दर्द देती है, और यह समस्या किसी को भी हो सकती है। वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या और अनिश्चित जीवनशैली के चलते अधिकतम लोग सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस के शिकार हैं। इसलिए हम सभी को सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस की वजह, लक्षण और इसके आसान घरेलू उपचार की जानकारी होनी ही चाहिए।

 

कुछ वर्षों पहले तक जिन बिमारियों के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था आज वे हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनती जा रहीं हैं। ये शारीरिक समस्यायें जैसे जॉइंट पेन, बैक पेन, सर्वाइकल आदि इतनी दर्दनाक होती हैं कि जिसे सहन करना लगभग नामुनकिन ही हो जाता है।

शरीर पर लगी चोट अथवा बुखार आदि को देख कर या माप कर बीमारी की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है पर दर्द की तीव्रता का अंदाज़ा केवल दर्द सहने वाला ही लगा सकता है, देखने वाले उनके दुःख को ज़रा भी भांप नहीं सकते।

इसी तरह की एक बहुत परेशान करने वाली बीमारी है सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस, यह एक हड्डियों से जुड़ी समस्या है। यह बीमारी कंधों, गर्दन आदि में गंभीर दर्द देती है, और यह समस्या किसी को भी हो सकती है। वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या और अनिश्चित जीवनशैली के चलते अधिकतम लोग सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस के शिकार हैं। इसलिए हम सभी को सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस की वजह, लक्षण और इसके आसान घरेलू उपचार की जानकारी होनी ही चाहिए।

कुछ वर्षों पहले तक जिन बिमारियों के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था आज वे हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनती जा रहीं हैं। ये शारीरिक समस्यायें जैसे जॉइंट पेन, बैक पेन, सर्वाइकल आदि इतनी दर्दनाक होती हैं कि जिसे सहन करना लगभग नामुनकिन ही हो जाता है।

शरीर पर लगी चोट अथवा बुखार आदि को देख कर या माप कर बीमारी की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है पर दर्द की तीव्रता का अंदाज़ा केवल दर्द सहने वाला ही लगा सकता है, देखने वाले उनके दुःख को ज़रा भी भांप नहीं सकते।

इसी तरह की एक बहुत परेशान करने वाली बीमारी है सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस, यह एक हड्डियों से जुड़ी समस्या है। यह बीमारी कंधों, गर्दन आदि में गंभीर दर्द देती है, और यह समस्या किसी को भी हो सकती है। वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या और अनिश्चित जीवनशैली के चलते अधिकतम लोग सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस के शिकार हैं। इसलिए हम सभी को सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस की वजह, लक्षण और इसके आसान घरेलू उपचार की जानकारी होनी ही चाहिए।


15549827271554982727
Anu Singh Choudhary
Anu Singh Choudhary is a Communications Consultant, Documentary Filmmaker, Writer, Editor, Translator and Blogger all rolled into one. A compulsive multitasker, Anu is the author of two books Neela Scarf and Mamma ki Dairy


Share the Article :